Wednesday, December 25, 2024
HomeBadmintonटी20 विश्वकप 2014 - 100 Greatest Sports activities Information

टी20 विश्वकप 2014 – 100 Greatest Sports activities Information


नमस्कार! आज हम लेकर आए हैं टी20 विश्वकप 2014 की खास बातें, उनके बारे में जानकारी। टी20 विश्व कप 2014 आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 का पांचवा संस्करण था और यह टूर्नामेंट 16 मार्च 2014 से लेकर 6 अप्रैल 2014 तक खेला गया था। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका और भारत एक दूसरे के आमने-सामने थे जिसमें श्रीलंका भारत को हराकर उस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी थी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे टी20 विश्वकप 2014 की 10 खास बातें।

मैच प्रारूप और भाग लेने वाली टीमें

टी20 विश्वकप 2014 का आयोजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के द्वारा किया गया था और क्रिकेट का प्रारूप ट्वेंटी20 था और उस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश ने की थी। यहां बता दें कि उस टी20 विश्वकप में कुल 35 मैच खेले गए थे और यह टूर्नामेंट 16 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक खेला गया था।

टीमें

सबसे पहले आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट में पहली बार 16 टीमों ने भाग लिया था और उनमें से टॉप रैंकिंग वाली 8 टीमों को सीधे सुपर 10 में एंट्री दे दी गई थी। बाकी बची हुई 8 टीमों को 2 भागों में बांट कर उनके बीच क्रिकेट मुकाबले खेले गए और जिनका शीर्ष प्रदर्शन था वही टीमें आगे सुपर 10 के लिए क्वालीफाई कर सकीं।

टी20 विश्वकप सुपर 10 में सीधा प्रवेश करने वाली 8 टीमें

  1. ऑस्ट्रेलिया
  2. इंग्लैंड
  3. भारत
  4. न्यूजीलैंड
  5. पाकिस्तान
  6. साउथ अफ्रीका
  7. श्रीलंका
  8. वेस्टइंडीज

ग्रुप चरण में भाग लेने वाली टीमें

  • ग्रुप ए में बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें शामिल थी जिनमें से बांग्लादेश सुपर 10 में पहुंची।
  • इसी प्रकार ग्रुप बी में नीदरलैंड्स, जिंबाब्वे, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स, आयरलैंड की टीमें शामिल थी जिनमें से नीदरलैंड्स की टीम सुपर 10 में पहुंची।

सुपर 10

ग्रुप 1

श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स की टीमें ग्रुप-1 में शामिल थी। इन सभी के बीच क्रिकेट मुकाबले खेले गए और शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकीं जिनके नाम है श्रीलंका और साउथ अफ्रीका।

ग्रुप-2

भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश की टीमें ग्रुप-2 में शामिल थी। इन सभी के बीच जो क्रिकेट मुकाबले खेले गए उनमें भारत और वेस्टइंडीज की टीमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना सकीं।

टी20 विश्वकप 2014 सेमी फाइनल मुकाबला

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 विश्वकप 2014 सेमी फाइनल मुकाबला 3 अप्रैल 2014 शेर ए बंगला नेशनल स्टेडियम मीरपुर में खेला गया था जिसमें श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 27 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

इसी प्रकार 4 अप्रैल 2014 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला शेर ए बंगला नेशनल स्टेडियम मीरपुर में खेला गया था जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की और भारत टी20 विश्वकप 2014 फाइनल मुकाबले में पहुंचा।

टी20 विश्वकप 2014 फाइनल मुकाबला

6 अप्रैल 2014 को भारत और श्रीलंका टी20 विश्वकप 2014 का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए एक दूसरे के आमने सामने थी और दोनों टीमों की यही कोशिश थी कि वह उस टूर्नामेंट पर जीत हासिल करें।

बता दें कि यह फाइनल मुकाबला भी शेर ए बंगला नेशनल स्टेडियम मीरपुर में खेला गया था। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और इस तरह भारत ने पहले बल्लेबाजी संभाली। भारत की टीम में से विराट कोहली ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 58 गेंदों में 77 रन बनाए थे। यहां जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान से केवल 130 रन ही बना सकी थी।

इस प्रकार जब श्रीलंका की बल्लेबाजी की बारी आई तो श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 134 रन 17.5 ओवर में ही बना लिए थे। साथ ही जानकारी दे दें कि कुमार संगकारा ने शानदार पारी खेलते हुए 35 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए थे।

इस तरह उस टूर्नामेंट को श्रीलंका ने अपने नाम कर लिया था। टी20 विश्वकप 2014 टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब विराट कोहली को दिया गया था।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments